बाजपुर

पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य पर बाजपुर में हुए हमले के बाद दूसरे गुट की तहरीर के आधार पर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य उनके पुत्र पूर्व विधायक संजीव आर्य समेत 24 लोगों के खिलाफ बलवा मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है ,शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान यशपाल आर्य के काफिले पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया था , पूर्व मंत्री यशपाल आर्य की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था , अब दूसरे पक्ष द्वारा पुलिस में तहरीर दी गई जिसमें 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है ।
जिन लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है उनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य , पूर्व विधायक संजीव आर्य ,पूर्व दर्जा मंत्री हरमिंदर सिंह लाडी ,पूर्व चेयरमैन हामिद अली ,डीके जोशी ,जगप्रीत सिंह ,राजकुमार मुकुंद शुक्ला ,नवदीप ,रजत भंडारी ,बहादुर सिंह ,रेशम सिंह, जगदीप सिंह ,तनवीर ,प्रेम सिंह , डॉ गुरमीत ,सुखमित सिंह और अखिल भंडारी के खिलाफ बिभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ है ।
