उत्तराखंड/ देहरादून

यूटूबर बॉबी कटारिया ने देहरादून की कोर्ट में सरेंडर कर जमानत ले ली और पुलिस की गिरफ्तारी से भी बच गया, बॉबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस बॉबी तक नही पहुंच पाई हालांकि उत्तराखंड पुलिस उसके गुड़गांव स्थित घर तक पहुंची थी, बॉबी कटारिया अपने वकील के साथ देहरादून एसीजेएम कोर्ट परिसर पहुंचा जहां एसीजेएम संजय सिंह की कोर्ट ने बॉबी कटारिया को बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी। सोशल मीडिया पर यूटूबर बॉबी कटारिया का एक वीडियो खूब वायरल हुआ जिसके बाद देहरादून के कैंट कोतवाली में बॉबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, तभी से दून पुलिस ने तमाम प्रयास किए मगर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार नही कर पाई।
