देहरादून

यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर दर्ज किया गया मुकदमा , देहरादून केंट कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा , धारा 290, 510, 336, 342 और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा , यूट्यूबर बॉबी कटारिया का सड़क पर बैठकर शराब पीने का वीडियो हुआ था वायरल , जिसके बाद डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले पर कार्रवाई करने की बात कही थी , उत्तराखंड पुलिस की ओर से कार्रवाई किए जाने की बात पर बॉबी कटारिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड पुलिस को दी थी चुनौती , जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने कैंट थाने में बॉबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया ।
