उत्तराखंड/हल्द्वानी

सीएम ने किया बंद पड़ी एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण
सीएम पुष्कर सिंह धामी फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं, सीएम ने आज सुबह रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सीएम के साथ जिले के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे, निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एचएमटी परिसर के लिए उत्तराखंड सरकार जल्दी मास्टर प्लान तैयार करेगी, इसके अलावा 45 एकड़ जमीन के लिए उद्योग और अन्य क्षेत्रों के लिहाज से बेहतर संभावनाओं की तलाश भी जारी है, सीएम के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड सरकार को एचएमटी की 45 एकड़ जमीन हस्तांतरित किया जाना उत्तराखंड के लिए बड़ी सौगात है, जिसका राज्य सरकार बेहतर उपयोग करेगी।
