देहरादून

ऊर्जा निगम में भृष्टाचार और गवन का खेल खत्म होने का नाम नही ले रहा है , काशीपुर ,रुद्रपुर , सितारगंज , जसपुर के बाद अब गदरपुर सब डिवीजन में गबन का मामला सामने आया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए अधिशासी अभियंता समेत चार लोगों को निलंबित कर दिया गया है। गबन का यह खेल गदरपुर सब डिवीजन में हुआ है। कुछ समय पूर्व किये गए आडिट में बड़े स्तर पर वित्तीय खामियां सामने आई थी , लम्बे समय से यह खेल चल रहा था , बिजली बिलों से जितना राजस्व मिलना चाहिए वो नही मिल रहा था जिसको संज्ञान में रखते हुए ऑडिट करवाया गया तो पूरा मामला सामने आया , बिजली बिलों का जो पैसा ऊर्जा निगम के खाते में जमा होना था वो नहीं कराया गया । गबन के इस खेल पर कारवाही करते हुए मुख्य अभियंता रुद्रपुर ने कैशियर पुष्पेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया । इसके बाद मुख्यालय स्तर से हुई कारवाही में अधिशासी अभियंता गोविंद सिंह कार्की, एसडीओ फरमान हैदर जैदी और सहायक अभियंता राजस्व संजय कुमार को भी निलंबित कर दिया गया। मामले की जांच जारी है अभी कई अन्य लोगों पर भी गाज गिर सकती है , इस कारवाही के बाद ऊर्जा निगम कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है ।
