मेरा प्रदेश

बिग ब्रेकिंग – चमोली में फटा बादल, जानमाल के नुकसान की अभी खबर नही , हेमकुंड यात्रा को फिलहाल रोका गया

चमोली

 चमोली जिले के घंगारिया में बादल फटने की सूचना है , हेमकुंड जाने वाले यात्रियों को फिलहाल रोका गया है , उत्तराखंड में मौसम का रेड अलर्ट जारी है , उत्तराखंड में लगातार बारिश जारी है। चमोली जिले में पड़ने वाले फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब के मुख्य पड़ाव घांघरिया के समीप बादल फटने की सूचना है, इस घटना में जान माल के नुकसान की अभी कोई खबर नही है , डीआईजी एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल ने बताया कि चमोली जिले के घांघरिया से मिल रही इस ताजा सूचना के अनुसार सुरक्षा कारणों से हेमकुंड जाने वाले तकरीबन 30 से 35 यात्रियों को रोका गया है। हालांकि, हेमकुंड साहिब से वापस आने वाले यात्री ढूंढा के नए पुल से वापस आ सकते हैं , भारी बारिस से लगातार नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है इसलिए नदियों के जलस्तर की भी मॉनिटरिंग की जा रही है ।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top