बिग ब्रेकिंग पिथौरागढ़

नेपाल में फटा बादल जिसका असर धारचूला के खोतीला क्षेत्र में देखने को मिला है जहां पर भारी तबाही की खबर है ,नेपाल में भी काफी नुकसान बताया जा रहा है, धारचूला के पास खोतीला में कई घर बहने की सूचना है जबकि कई घर खतरे की जद में आ गए हैं ,धारचूला के मलि बाजार में भी कई घरों में मलवा घुस गया है , जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है । राहत और बचाव के लिए प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गयी हैं और रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है ।
तबाही की ख़ौफ़नाक तस्वीरें देखिए कैसे मकान बह रहे हैं इस वीडियो में …
