उत्तराखंड/देहरादून

पीएमएचएस संवर्ग के 61 चिकित्सा अधिकारी अपने तैनाती स्थल से अनाधिकृत रूप से आज तक भी अनुपस्थित चल रहे, इनमें नॉन बोंडेड चिकित्सा अधिकारी और बांडधारी चिकित्सा अधिकारी दोनो हैं, 43 नॉन बांडधारी चिकित्साधिकारियों की सेवा समाप्त , जबकि 18 बॉंडधारी डॉक्टरों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में तैनाती स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए, ऐसे न करने की दिशा में बांड की धनराशि वसूली के निर्देश।
