हरिद्वार / लक्सर

लक्सर विधानसभा के पथरी थाना क्षेत्र के फुलगढ़ गांव में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई की हालत नाजुक बनी हुई है , बताया गया है कि यह शराब पंचायत चुनाव के मद्देनजर बांटी गई थी । जानकारी के मुताबिक शराब के सेवन से कईं ग्रामीणों की मौत हो गई , बताया जा रहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कुछ उम्मीदवारों द्वारा ग्रामीणों को परोसी गई । पुलिस के मुताबिक 4 लोगों की मौत हुई है जबकि ग्रामीणों द्वारा 8 लोगों की मौत बताई गई है , पुलिस मृतकों की पहचान कर जांच पड़ताल में जुटी है , घटना के बाद आबकारी विभाग भी संदेह के घेरे में है । एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत ने पूरे मामले पर कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, एक व्यक्ति को जोलीग्रांट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है , जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है ।
