मेरा प्रदेश

Big breaking- भारी बारिश का कहर, नैनीताल जिले में 6 राजमार्ग समेत 29 सड़कें बंद, बारिस लगातार जारी

उत्तराखंड/नैनीताल

 

नैनीताल जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार मूसलाधार बरसात जारी है, बारिस से आम जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है। पहाडो से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक फसलें चौपट हो चुकी हैं।
पिछले 24 घंटे में नैनीताल जिले में रिकॉर्ड तोड़ बारिश होने से कई सड़कें बंद हो गई हैं।
पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की वजह से रास्ते बंद हुए हैं, नैनीताल जिले में 6 राजमार्ग 2 मुख्य जिला मार्ग सहित 29 रास्ते बंद हैं , जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। गर्जिया से बेतालघाट राजमार्ग संख्या 71 बंद है। इसके साथ ही काठगोदाम से सिमलिया बैंड तक राजमार्ग संख्या 103 बंद है, कुकरागाड़ से डालकन्या तक भवाली में राजमार्ग संख्या 104 बंद है, रामनगर बेतालघाट राजमार्ग संख्या 83 बंद है और भूस्खलन की वजह से ज़हना – रिची वाला राजमार्ग संख्या 71 भी बंद है, गर्जिया बेतालघाट उड़ा खान राजमार्ग संख्या 82 भी बंद है भूस्खलन से ही अमृतपुर बानना बबियाड़ मुख्य जिला मार्ग भी बंद है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top