मेरा प्रदेश

बिग ब्रेकिंग- जोशीमठ मामले पर हाई लेबल मीटिंग खत्म, अधिकारियों को दिए कई निर्देश, सीएम ने कहा पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता

उत्तराखंड/देहरादून

 

 

जोशीमठ में जमीन धंसने का सिलसिला लगातार जारी है, पिछले दो-तीन दिनों से यह सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है हालात यह है कि जोशीमठ में करीब 603 परिवार ऐसे हैं जिनके घरों को इन दरारों के कारण नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के हालातों पर राज्य के डीजीपी से लेकर आपदा नियंत्रण विभाग के सभी अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई । इस बैठक में जोशीमठ के आसपास बनी एसडीआरएफ की चौकियों पर जवानों की संख्या को तत्काल बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही जोशीमठ में एनडीआरएफ के एक दल को भी तैनात करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के आसपास के क्षेत्रों में प्रभावित परिवारों के जल्द पुनर्वास को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, जिसके लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को ₹4000 महीना सहायता राशि देने की भी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार की प्राथमिकता सभी परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की है इसके अलावा जोशीमठ में हो रहे भू धसाव के कारणों का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों की टीम को लगाया गया है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ के हालात तो का जायजा लेने के लिए कल जोशीमठ जा रहे हैं, धामी ने कहा कि वहां रहने वाले प्रत्येक परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।

 

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top