मेरा प्रदेश

Big breaking- रिजर्व फॉरेस्ट में जमीन कब्जाने के आरोप में पूर्व डीजीपी समेत 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड/देहरादून

 

उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू समेत आठ लोगों के खिलाफ देहरादून के राजपुर रोड थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि पूर्व डीजीपी ने 2012 में मसूरी वन प्रभाग के वीर गिरवाली गांव में 1.5 हेक्टेयर जमीन खरीदी और इस जमीन पर लगे 250 हरे पेड़ों को काटवा दिया गया । वन विभाग ने इस पर आपत्ति जताई क्योंकि यह क्षेत्र रिजर्व फॉरेस्ट में आता था, पद पर रहते हुए पूर्व डीजीपी ने वन भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की और अवैध तरीके से जमीन खरीदी, जिसके बाद वन विभाग ने उनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया था और बाद में जमीन की रजिस्ट्री भी रद्द कर दी गई थी। उत्तराखंड शासन से इसके लिए वन विभाग ने पूर्व डीजीपी के खिलाफ मुकदमा दायर करने की अनुमति मांगी थी, जिसके बाद इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

1) बीएस सिद्धू पुत्र जगदेव सिंह निवासी देहरादून

2) नत्थू राम पुत्र मह कमल निवासी देहरादून

3) दीपक शर्मा पुत्र एमपी शर्मा निवासी मेरठ

4) सुनीता दीक्षित निवासी मेरठ

5) सुभाष शर्मा पुत्र खुशीराम गाजियाबाद

6) श्रीकृष्ण पुत्र लाल सिंह मेरठ

7) महेंद्र सिंह, देहरादून

8) शुजाउद्दीन, पूर्व तहसीलदार , देहरादून

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top