हल्द्वानी

हल्द्वानी में विजिलेंस की टीम ने एक रजिस्टार कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है , पकड़े गए आरोपी ने शिकायतकर्ता से काम के एवज में 10000 रुपए रिश्वत की मांग की थी शिकायत के बाद विजिलेंस टीम के जाल में आज रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारीलाल घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया । बनवारीलाल को पकड़ने के लिए विजिलेंस ने सुबह से ही हल्द्वानी तहसील में अपना जाल बिछाया और शिकायतकर्ता ₹10000 की रकम लेकर रजिस्ट्रार कानूनगो के पास पहुंच गया तभी विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रजिस्ट्रार कानूनगो को गिरफ्तार कर लिया । रजिस्ट्रार कानूनगो की गिरफ्तारी के बाद तहसील परिसर हल्द्वानी में हड़कंप मचा हुआ है , विजिलेंस की टीम पकड़े गए रजिस्ट्रार कानूनगो से पूछताछ कर रही है ।
