उत्तराखंड/सितारगंज

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया , आरोपियों के कब्जे से ₹2,70000 व एक कार बरामद की गयी है । पुलिस के अनुसार 9 अक्टूबर को उमाशंकर त्रिवेदी निवासी वार्ड नंबर 11 ने कोतवाली में 4 लोगों के खिलाफ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने की तहरीर दी थी, जिसमें हीरा सिंह, सतनाम सिंह, हरभजन सिंह व मोहम्मद अजीज गुड्डू को नामजद किया था , इनके खिलाफ धारा 115, 120 बी 121ए व134 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था । पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर अजीज के कब्जे से 2,70000 लाख रुपए व हीरा सिंह के कब्जे से स्विफ्ट कार बरामद की है । पुलिस के अनुसार हीरा सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसका अवैध खनन का काम बंद हो गया और वह सरकारी जमीन से गेहूं चुराने के मामले में जेल गया था उसे शक था कि यह सब कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा की वजह से हुआ है तभी से उसने बदला लेने की ठान ली थी, इसके लिए उसने जेल में बंद सतनाम से बात की उसने जेल से बाहर आकर हरभजन के साथ के अजीज से मिलने को कहा दोनों से 20 लाख में बात हुई 5,70000 एडवांस में दिए गए हीरा सिंह के मुताबिक वह तब से कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की गतिविधियों पर नजर रखने लगा अजीत ने हीरा के बयान से सहमति जताते हुए कहा कि ₹5,70000 मिले जिसमें से 3 लाख खर्च हो चुके हैं । अब पुलिस आरोपियों के संपर्क में आए सभी लोगों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश कर रही है।
