देहरादून

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर यह है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग यूकेपीएससी UKPSC जल्द ही कई विभागों के लिए भर्ती की नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है । यूकेपीएससी के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार ने आयोग की बैठक की जानकारी शासन को दी है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पुलिस कांस्टेबल, पीएससी, आईआरबी, व अग्नि सुरक्षा अधिकारी समेत फॉरेस्ट गार्ड, असिस्टेंट अकाउंटेंट,और लेखपाल के पदों पर भी भर्ती की नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है। यह नोटिफिकेशन अक्टूबर माह में जारी की जाएंगी। अलग-अलग भर्तियों के लिए अलग-अलग परीक्षा की तारीखें भी तय की जा रही हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस साल के अंत तक तीन से चार महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने का मन बना रहा है ।
