मेरा प्रदेश

Big breaking – उत्तरकाशी में उफनते नाले में बैंक ATM मशीन समेत आठ दुकानें बही भारी नुकसान की खबर

उत्तरकाशी

उत्तरकाशी के पुरोला में देर रात तेज बारिश से कुमोला नाला आया उफान पर , कुमोला बाजार में लगभग 10 दुकानों को भारी नुकसान कई दुकानों के बहने की भी सूचना । तहसील पुरोला में कुमोला खड्ड में पानी बढ़ने के कारण 8-कच्ची /पक्की अवैध दुकान खाली भी करवाई गई थी उनके भी  क्षतिग्रस्त होने की सूचना है , पुलिस एवं राजस्व बिभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं । कुमोला रोड बाजार में रात लगभग दो बजे भारी बारिश के चलते दो ज्वैलरी की दुकानें सहित आठ दुकानें बह गई ,  पंजाब नेशनल बैंक का एक एटीएम भी पानी के तेज बहाव में बह गया। पीएनबी के शाखा प्रबंधक चंचल जोशी ने बताया है की बुधवार शाम को ही एटीएम में 24 लाख रुपये डाले गए थे , पूरे बाजार में बारिश से भारी नुकसान हुआ है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top