चंपावत

टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर तड़के आइटीबीपी ITBP जवानों को ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गयी बस में 12 जवान सवार थे , बस बनबसा आइटीबीपी कैंप से पिथौरागढ़ आइटीबीपी कैंप जा रही थी । चलथी के पास हेयर पिन बेंड पर अचानक अनियंत्रित होकर बस 10 से 15 फीट नीचे ढलान में पलट गई, गनीमत यह रही कि बस पेड़ों में अटक गई , बस में सवार सभी 12 जवान सुरक्षित हैं कुछ जवानों को मामूली चोट आई है जिनका उपचार चलथी प्राथमिक चिकित्सालय में चल रहा है । पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी जवानों को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया ।
