टिहरी गढ़वाल

घनसाली के चिरबाटिया क्षेत्र में फटा बादल ।
थार्ती-भटवाड़ा गांव के नेलचामी गदेरे में भारी मात्रा में मलबा व पानी आने के चलते ग्रामीणों की कई हेक्टेयर उपजाऊ जमीन को हुआ नुकसान।
धान समेत अनेकों फसल को हुआ भारी नुकसान की खबर।
थार्ती-भटवाड़ा में गदेरे में बनी 3 पुलिया भी बही।जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके को रवाना ।
