मेरा प्रदेश

Big breaking – वन बिभाग ने वरिष्ठ महिला अधिकारी को किया निलंबित , तराई केंद्रीय वन प्रभाग में तैनाती के दौरान मिली थी अनियमितता

देहरादून

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में एक और अधिकारी को किया गया है , सस्पेंड सहायक वन संरक्षक तनुजा परिहार को शासन ने किया सस्पेंड। वन प्रभाग रुद्रपुर में तैनाती के दौरान अनियमितताएं के संबंध में तनुजा परिहार के दोषी पाए जाने के चलते की गई है कार्यवाही। तनुजा परिहार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए प्रभागीय वन अधिकारी देहरादून में किया गया अटैच।

एसीएफ तनुजा परिहार पर प्लांटेशन में गड़बड़ी समेत कई अनियमितताओं को लेकर आरोप लगे थे , जिसके बाद प्राथमिक जांच में तनुजा के खिलाफ दोष साबित हुआ और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है , प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने बताया कि तनुजा परिहार के खिलाफ शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top