देहरादून

फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाने वालों के भविष्य पर लटक सकती है तलवार दो और भर्तियों की जांच शुरू ।यूकेएसएसएससी UKSSSC पेपर लीक और सचिवालय रक्षक भर्ती की जांच के साथ ही एसटीएफ को सौंपी गई दो और भर्तीयों की जांच।यूकेएसएसएससी द्वारा साल 2021 में आयोजित कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियरी) की जांच भी एसटीएफ को सौंपी गयी । साल 2016 में यूकेएसएसएससी के माध्यम से हुई वीडीओ BDO भर्ती की जांच भी एसटीएफ STF को सौंपी । यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही पर डीजीपी ने थपथपाई एसटीएफ की पीठ। यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा प्रकरण में अन्य दोषियों की गिरफ्तारी के लिए जांच रहेगी जारी।
