मेरा प्रदेश

Big breaking- दारोगा भर्ती घोटाले में बड़ी कारवाही, नकल माफिया हाकम सिंह समेत 12 पर मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड/देहरादून

 

सन 2015-16 में हुए दरोगा भर्ती घोटाले में शासन के निर्देश के बाद बड़ी कार्रवाही की गई है, विजिलेंस जांच रिपोर्ट के आधार पर नकल माफिया हाकम सिंह समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । विजिलेंस बिभाग ने जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी जिसमें अनुमति मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया । इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

1- नरेंद्र सिंह जादौन
2-दिनेश चंद्र जोशी
3-हाकम सिंह
4-चंदन मनराल
5-केंद्र पाल
6-रूपेश जायसवाल

7-राजेश कुमार चौहान

8-सादिक मूसा
9-राजेश पाल
10-संजीव कुमार चौहान

11-नीतीश गुप्ता
12-बिपिन बिहारी

इस भर्ती में 339 लोग दारोगा बने थे, जिसमें कुमाऊँ रीजन के 129 और गढ़वाल रीजन के 210 लोग शामिल थे।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top