देहरादून

आपता के दृष्टिगत संवेदनशील उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में छह नए डॉप्लर रडार लगाए जाएंगे , जिससे आपदा का पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा । ये नए डॉप्लर रडार बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और धारचूला में स्थापित होंगे ,जबकि मैदानी क्षेत्रों में देहरादून या हरिद्वार और नैनीताल में लगाए जाएंगे । आपदा और अतिवृष्टि के पूर्वानुमान के लिए अभी तक प्रदेश में एकमात्र डॉप्लर रडार मुक्तेश्वर में काम कर रहा है । टिहरी के सुरकंडा में स्थापित रडार इस माह के अंत तक काम करने लगेगा । इसी तरह लैंसडाउन में भी स्थापित किया जाना है डॉप्लर रडार। डॉप्लर रडार से मौसम की सटीक भविष्यवाणी समेत आंधी तूफान के बारे में भी पहले से पता चल सकेगा ।
