उत्तराखंड/हरिद्वार

हरिद्वार रेलवे स्टेशन में एक बार फिर धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें हरिद्वार रेलवे स्टेशन समेत उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र के मिलने के बाद जीआरपी और आरपीएफ हरकत में हैं, स्टेशन परिसर में एटीएस, बीडीएस समेत दूसरी एजेंसियां सघन चेकिंग अभियान चला रही हैं और हर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार धमकी भरे पत्र में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के नाम का भी जिक्र है। पत्र को गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसपी जीआरपी अरुणा भारती का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर इस तरह के पत्र पहले भी मिले हैं हालांकि पहली बार इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। रेलवे अधीक्षक के नाम डाक से भेजे गए पत्र की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है।
