मेरा प्रदेश

Big news – किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों को 15 अगस्त तक e-kyc जरूरी

देहरादून

प्रदेश के तीन लाख से ज्यादा किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पर संकट आ सकता है। यदि किसान अपने खाते की e-kyc नहीं कराते हैं तो उन्हें भविष्य में इस योजना से बाहर किया जा सकता है । जिससे उन्हें हर साल मिलने वाली छह हजार की रकम से हाथ धोना पड़ सकता है । केंद्र ने सरकार ने इसके लिए 15 अगस्त तक सभी किसानों को ई-केवाईसी कराने  की मोहलत दी है। कृषि सचिव शैलेश बगोली ने उत्तराखण्ड के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को इस विषय को व्यक्तिगत रूप से लेते हुए किसानों की केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत राज्य के 9.14 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं , लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर जांच में पाया गया है कि कुछ अपात्र लोग भी इस निधि के तहत पैसा ले रहे हैं। इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। 31 जुलाई के बाद मिलने वाली किस्त का पैसा उसी किसान को मिलेगा जो अपना ई-केवाईसी पूरा करेंगे ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top