क्राइम

Big news – Zomato और swiggy में खाने के साथ साथ नशे का कारोबार कर लाखों की सम्पत्ति के मालिक तीन गिरफ्तार

देहरादून

 

ऑनलाइन खाना सप्लाई करने वाली कम्पनी जोमैटो और स्विग्गी में खाने की डिलीवरी के साथ-साथ नशे की तस्करी भी हो रही है । देहरादून के थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले तीन ऐसे आरोपियों को पकड़ा है जो स्विगी और जोमैटो की डिलीवरी के साथ-साथ स्मैक बेचने का काम कर रहे थे । पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के इन सौदागरों ने नशे का कारोबार कर महंगे फोन कई गाड़ियां और संपत्ति भी बनाई है । पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 7 लाख रुपए मूल्य की स्मैक के साथ साथ तीन लाख 50 हजार नकद एक लग्जरी मोटरसाइकिल के साथ चार अन्य मोटरसाइकिल और एक अल्टो कार भी बरामद की है । इसके अलावा पुलिस को इनमें से एक अभियुक्त के नाम 25 लाख रुपए की संपत्ति का भी पता चला है । देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है ।

 

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top