उत्तराखण्ड/रामनगर

रामनगर में स्कूटी सवार 3 युवको पर बाघ ने हमला कर दिया जिसमें बाघ एक युवक को खिचकर जंगल में ले गया,जबकि 2 ने भागकर अपनी जान बचाई। जानकारी के मुताबिक कल शाम 7 बजे के लगभग रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व से लगे नेशनल हाईवे 309 पर पनोद नाले के पास बाघ ने 3 युवकों पर हमला कर दिया,जिसमे एक युवक को बाघ जबड़े से दबाकर घने जंगल में ले गया,जबकि उसके साथ बैठे 2युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई।
वन प्रभाग रामनगर के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी के मुताबिक ये तीनों युवक इस क्षेत्र में 2 बजे से देखे जा रहे थे,उन्होंने बताया कि ये क्षेत्र बाघ बाहुल्य क्षेत्र है,और इस क्षेत्र में 6 बजे के बाद दो पहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है,उन्होंने कहा कि दोपहर से ही ये तीनो युवक इसी क्षेत्र में थे,उन्होंने बताया कि ये तीनो युवक बाघ बाहुल्य क्षेत्र में बैठकर शराब पी रहे थे, तभी बाघ नफीस पुत्र अब्दुल रशीद जो रामनगर के खताड़ी का निवासी है को खींचकर जंगल में ले गया है, उसके दोनों साथी नशे में थे , लापता युवक की तलाश की जा रही हैं, सर्च ऑपरेशन में युवक की पेंट बरामद हुई है, धनगढ़ी से मोहान क्षेत्र तक बाघ की दहशत बनी हुई है,पिछले हफ्ते ही इसी क्षेत्र में बाघ ने एक रिटायर्ड फौजी को अपना निवाला बनाया था, अब तक इस क्षेत्र में बाघ द्वारा 4 लोगों को मौत के घाट उतारा गया है, जबकि 2 लोग घायल हैं , इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है डरे सहमे लोगों ने वन विभाग से उचित कार्यवाही की मांग की है।
