मेरा प्रदेश

Big news – UKSSSC पेपर लीक घोटाले में आयोग के पूर्व सचिव को रातों रात निलंबित किया

देहरादून

 

यूकेएसएसएससी UKSSSC घोटाले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को निलंबित कर दिया । यह कार्रवाई देर रात की गई सचिवालय प्रशासन सचिव विनोद कुमार सुमन की तरफ से एक लेटर जारी किया गया है , जिसमें संतोष बडोनी के निलंबन की बात कही गई , इस निलंबन अवधि में बडोनी सचिवालय प्रशिक्षण और प्रबंध संस्थान कार्यालय में अटैच रहेंगे ।
अभी तक इस मामले में 31 गिरफ्तारियां हो चुकी है लेकिन सीधे किसी अधिकारी पर यह पहली बड़ी कार्रवाई हुई है । इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो जाता है कि आयोग में कहीं ना कहीं खामियां हैं , जिस कारण इतना बड़ा घोटाला सामने आया लेकिन अधिकारियों की संलिप्तता इस मामले में कितनी है यह तब पता चलेगा जब एसटीएफ इन अधिकारियों को गिरफ्तार करेगी ।प्रदेश के युवाओं ने कहा कि उनके सपनों पर कुठाराघात करने वाले इन अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top