देहरादून

बीजेपी कार्यालय में आज जबरदस्त हंगामा देखने को मिला , झबरेड़ा विधानसभा सीट से विधायक देशराज कर्णवाल के समर्थकों ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जमकर हंगामा काटा हंगामा कर रहे लोगों के मुताबिक कुछ नेता बीजेपी का कांग्रेसीकरण कर रहे हैं और टिकट के नाम पर कांग्रेस के लोगों को पार्टी में शामिल किया जा रहा है , पार्टी के समर्पित विधायक का टिकट काटने की साजिश चल रही है , आरोप है कि पार्टी के नेताओं के द्वारा एक महिला टीचर को टिकट देने के नाम पर नौकरी से इस्तीफा दिलवा दिया और अब पार्टी टिकट को लेकर आनाकानी कर रही है।बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर हंगामा मचा था वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री निशंक, कांग्रेस के टिकट पर पिछली बार चुनाव लड़ चुके राजपाल सिंह को बीजेपी में जोइनिंग करवा रहे थे। इस कार्यक्रम में भी कर्णवाल ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने की नाकाम कोशिश की ।
