पीसीसी सदस्य और कॉंग्रेस के पूर्व सचिव ललित जोशी ने राज्य सरकार पर उपनल कर्मियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है ,उन्होंने कहा की रोज़गार के नाम पर उपनल कर्मियों को डबल इंजन की सरकार ने सरकार और अधिकारियों के बीच फ़ुट्बॉल बना दिया है , शासनादेश और उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद अपने ही कर्मियों को supreme court में slp लगा कर नौकरी से वंचित करने वाली भाजपा सरकार आज घड़ियाली आंसू बहा रही है , उपनल महासंघ को समर्थन देते हुए उन्होंने सरकार की कथनी और करनी में अंतर बताया , इससे पूर्व भी माननीय मंत्री जी द्वारा आश्वाशन दिया गया था जो झूठ का पुलिंदा निकला , उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जो कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा ।

