देहरादून , चुनाव नजदीक आते ही सियासी पारा चढ़ने लगा है ।कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत के सामने ही रायपुर से बीजेपी विधायक और जिला पंचायत सदस्य आपस में उलझ गए और देख लेने की धमकी तक देने लगे , स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत चुपचाप खड़े देखते रहे । राजनीतिक रंजिश का आलम यह है विधायक मंत्रियों के सामने ही दूसरे गुट के नेताओं को खरी-खोटी सुना रहे हैं। दरअसल रायपुर विधायक उमेश शर्मा और बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह आपस में भिड़ गए , रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने मंत्री को साफ तौर पर हिदायत दे डाली और कहा कि आपने इस व्यक्ति को अपने साथ क्यों बुलाया। अगर इसे अपने साथ लेकर घूमोगे तो हम आपके साथ हैं पर कार्यक्रम में नहीं रहेंगे , रायपुर विधानसभा में आज रायपुर महाविद्यालय के शिलान्यास का कार्यक्रम था जिसमे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मुख्य अतिथि थे , लेकिन मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले ही ये विवाद हो गया।

