देहरादून बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं ,उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक केंद्रीय अध्यक्ष 20 से 21 अगस्त को देहरादून आ सकते हैं , यदि किसी कारण वो नही आ पाए तो विधानसभा सत्र के बाद आएंगे , विधानसभा सत्र 23 से 27 अगस्त तक होना है , बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड दौरे पर 10 कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे , इससे पहले जेपी नड्डा को 10 जुलाई से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आना था लेकिन किसी कारणवश इस दौरे को टाल दिया गया था ।

