अल्मोड़ा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अल्मोड़ा में 12 विधानसभाओं की कोर ग्रुप कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं को पार्टी के 60 प्लस मिशन को सफल बनाने की बात कही है , उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मंडल स्तर व बूथ स्तर पर लगातार जनसम्पर्क और बैठकें करने की बात कही है , उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के बूथों को ए बी सी डी श्रेणी में रखने के लिए कहा और उसी के अनुसार लोगों से बातचीत कर बूथ को मजबूत करने में जुट जाने की बात कही , उत्तराखंड में आगामी चुनाव के मद्देनजर 250 रैलियां अलग-अलग जिलों में की जानी है जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दौरे भी प्रस्तावित है ,बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सह प्रभारी रेखा वर्मा प्रदेश सह चुनाव प्रभारी लॉकेट चटर्जी राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली सांसद अजय टम्टा विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान मंत्री बिशन सिंह चुफाल रेखा आर्य समेत संगठन के कई लोग मौजूद रहे ।
