पौड़ी

जनपद पौड़ी से सरिया और सीमेंट लेकर ग्राम सलाना जा रही एक पिकअप (UK 04 CB 0588) ग्राम मटियारा (भटेरा), राजस्व क्षेत्र धुमाकोट में कच्ची सड़क पर अनियंत्रित होकर लगभग 180 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में वाहन में सवार दो व्यक्तियों में से एक की मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल चालक भूपेंद्र सिंह, पुत्र छ्वान सिंह, निवासी ग्राम परकंडाई (धुमाकोट), उम्र 56 वर्ष, को प्राथमिक उपचार के बाद धुमाकोट अस्पताल से रामनगर रेफर किया गया है।
इस हादसे में विनोद सिंह रावत, पुत्र खुशाल सिंह, निवासी ग्राम अपोलो (धुमाकोट), उम्र 40 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक के शव का पंचायतनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
