मेरा प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज – स्कूलों में ऐसे मनेगा हरेला पर्व , शिक्षा विभाग का आदेश जारी

देहरादून

 

कार्यालयों और विद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण हेतु उत्तराखंड लोक संस्कृति पर आधारित हरेला पर्व मनाने के संबंध में शिक्षा महानिदेशक ने आदेश जारी किया है, आदेश में कहा गया है कि हरेला पर्व के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालय शिक्षा विभाग के समस्त विद्यालयों व कार्यालयों में दिनांक 16 जुलाई 2022 को हरेला पर्व मनाया जाना है इस अवसर पर प्रत्येक विद्यालय व कार्यालय में वृक्षारोपण किया जाना है जिसके लिए कुछ दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।
राज्य स्तर से विद्यालय स्तर तक सभी संस्थाओं में उपलब्ध भूमि व निकटवर्ती भूमि चिन्हित की जाए।

चिन्हित भूमि पर उद्यान तथा वन विभाग के मानक अनुसार गड्ढे बनाए जाएं।

प्रत्येक विद्यालय कार्यालय में कम से कम पांच पांच वृक्ष लगाए जाएं जिनमें बेल अमरुद जामुन आंवला संतरा माल्टा नींबू वह सहजन के पोंधे लगाए जा सकते हैं।

पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु समिति निर्धारित करते हुए पौधों को संरक्षित किया जाए।

पोंधे उद्यान /वन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल प्राप्त कर लिए जाएं।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top