देहरादून के गांधी पार्क में बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन की एक बैठक आयोजित की गई ,
बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 अगस्त से देहरादून में चलने वाले विधानसभा सत्र के दौरान 24 अगस्त को बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा , बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार काफी लंबे समय से प्रदेश के प्रत्येक विद्यालय में एक व्यायाम शिक्षक की नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने बीपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों की नही सुनी सरकार के रवैये से बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों में भारी रोष है , बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडे ,अजीत पयाल,देवेंद्र कुकरेती, यशपाल गुसाईं,मनमोहन सिंह, महेंद्र सिंह रावत,हर्षवर्धन, आलोक शाह,अर्जुन लिंगवाल, सुमन नेगी,आदि मौजूद रहे ।

