हरिद्वार

हरिद्वार के कई क्षेत्रों में कुट्टू का आटा खाने से 100 लोग फूड पॉजनिग का शिकार हुए हैं ,जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है ,अक्सर नवरात्र के दिनों में लोग कुट्टू के आटे का प्रयोग खाना बनाने में करते हैं लेकिन पुराना कुट्टू का आटा जानलेवा भी हो सकता है , फूड पॉइजनिंग के शिकार लोग हरिद्वार के कांगड़ी , गाजीवाली , श्यामपुर और भूपतवाला के रहने वाले हैं । सभी का इलाज जिला अस्पताल हरिद्वार और मेला अस्पताल में चल रहा है , खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों को सभी परचून की दुकानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाने को कहा गया है , जिलाधिकारी हरिद्वार ने दोषियों पर कड़ी करवाही करने की बात कही है ।
