अगले 3 घंटों में (ऑरेंज अलर्ट 08-07-2025 03:00 PM से 08-07-2025, 06:00 PM बजे तक ) जनपद – नैनीताल जिले में अलग-अलग स्थानों- लालकुआं, भीमताल, कालादुंगी, रामगढ़, देवीदुहरा, पाटकोट, धारी, धनौली तथा इनके आस पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश/तेज बारिश/गरज के साथ तूफान आने की संभावना है।