देहरादून

मूसलाधार बारिश के चलते देहरादून में काठबंगला क्षेत्र में मकान गिरा , आवास ढहने से तीन लोगों की मलवे में दबने से हुई मौत , जिलाधिकारी सोनिका ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का लिया जायजा , SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर तीन शव निकाले , मलबे में दबने से दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत , एसडीआरएफ का रेस्क्यू जारी ।
