हल्द्वानी

जनप्रतिनिधि वही जो दुख के समय काम आए जी हां यह बात हम नहीं आम जनता कह रही है और ऐसे ही जनप्रतिनिधी निकल कर सामने आए हैं किरन डालाकोटी और संध्या डालाकोटी इस दंपत्ति ने पीड़ितों के घर दौरे कर खानापूर्ति करने वाले जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाने का काम किया है । शायद ऐसा पहली बार हुआ होगा जब किसी जनप्रतिनिधि ने पीड़ित का दर्द देख उनको जमीन देने का ऐलान किया हो ।
पूर्व ब्लाक प्रमुख और वर्तमान में महिला कॉंग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या डालाकोटी एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव किरन डालाकोटी ने बिन्दुखत्ता के इंदिरानगर में पांच बेघर हुए परिवारों को रहने के लिए अपनी निजी भूमि में से 500 वर्ग फीट प्रति परिवार देने की घोषणा कर दी। इनमें देवकी देवी, गोपाल दत्त शर्मा, टीकाराम तिवारी, गणेश जोशी, भुवन राम आर्य शामिल है। इसके लिए इस जोड़ी की हर ओर तारीफ हो रही हैै ।
