कुमाऊँ

(चमोली न्यूज) गहरी खाई में गिरी कार 5 की मौत, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे…

चमोली

 

चमोली में देर रात एक कार गहरी खाई में जा गिरी, इस दुखद हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि यह लोग शादी समारोह में शामिल होने पगना गांव जा रहे थे, कार डेढ़ सौ मीटर नीचे बिरही गंगा में जा गिरी, दो मृतकों की पहचान कर ली गई है जबकि तीन लोगों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने रेस्क्यू चला कर किसी तरह शवों को खाई से बाहर निकाला, डीएम चमोली संदीप तिवारी के मुताबिक तेज आंधी तूफान और बारिश के दौरान यह हादसा हुआ, जिससे रेस्क्यू में भी काफी दिक्कतें पेश आई, हादसा चमोली जिले के बिरही निमंजुला मोटर मार्ग पर हुआ कार सवार शादी समारोह में शामिल होने पगना गांव जा रहे थे, मृतकों की पहचान सुरेंद्र लाल पुत्र लालू और सुरेंद्र लाल पुत्र माधो के रूप में हुई है, 3 शवों की पहचान नहीं हो पाई है, इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों से घटना का अपडेट भी लिया है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top