मेरा प्रदेश

चंपावत दर्दनाक हादसा – सरकारी स्कूल के शौचालय की छत गिरी एक छात्र की मौत 5 गम्भीर

चंपावत

चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोनकांडा शौचालय की छत गिरने से एक छात्र की मौत हो गयी जबकि 5 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। लोहाघाट एसडीएम रिंकु बिष्ट ने बताया कि  इंटरवल के समय बच्चे खेल रहे थे तभी खेल-खेल में शौचालय की जर्जर छत बच्चों के ऊपर गिर गई । शौचालय की छत के नीचे 6 बच्चे दब गए हर तरफ चीख पुकार मच गयी । मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद छत के नीचे दबे बच्चों को निकाला लेकिन तबतक तीसरी कक्षा के छात्र चंदन सिंह पुत्र गोधन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई । इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन में डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे । घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया, ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से यह शौचालय क्षतिग्रस्त स्थिति में था सिर्फ एक दीवाल के सहारे शौचालय की छत टिकी हुई थी कई बार विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस को गिरा देने की मांग की गई लेकिन इसका किसी ने संज्ञान नहीं लिया। ग्रामीणों ने बताया की विद्यालय भवन की स्थिति भी काफी जर्जर है कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है,  विद्यालय भवन को सुधारने की मांग कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शासन से कर चुके हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है । दुर्घटना में मृतक छात्र का भाई भी घायल है , खंड शिक्षा अधिकारी भारत जोशी के अनुसार विद्यालय में कुल 14 छात्र अध्ययनरत हैं जिनमें से आज 8 छात्र विद्यालय पहुंचे थे , ग्रामीणों ने मृतक छात्र समेत सभी घायलों को मुवावजे की मांग और स्कूल प्रबंधको के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्यवाही की बात कही है ।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top