कोटद्वार

कोटद्वार में ईद की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गई जब ईद मनाने के बाद नदी में नहाने गए 4 युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि दुर्गा मंदिर आमनौर दुगड्डा के पास नदी में कुछ लोग डूब रहे हैं, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया,गोताखोरों की मदद से डूब रहे लोगों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक 4 युवकों की मौत हो चुकी थी सभी मृतक बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
