मेरा प्रदेश

पिथौरागढ़ में मुख्यमंत्री ने किया 100 फिट ऊँचे तिरंगे का लोकार्पण

पिथौरागढ़

तीन दिवसीय पिथौरागढ़ भ्रमण पर पंहुचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जिला मुख्यालय के चंडाक रोड स्थित, वरदायिनी मंदिर परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए नव निर्मित 100 फीट ऊंचाई के तिरंगे झंडे का लोकार्पण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ देवभूमि व वीरों की भूमि है। तिरंगा देशभक्ति के साथ हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक है। तिरंगा हमारे युवाओं में देशभक्ति बढ़ाने का काम करेगा ।
इस अवसर पर पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल, विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा पंत, अध्यक्ष नगर पालिका राजेद्र रावत, आयुक्त कुमाऊं सुशील कुमार, आईजी निलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार चौहान समेत कई गणमान्य मौजूद रहे ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top