पिथौरागढ़
तीन दिवसीय पिथौरागढ़ भ्रमण पर पंहुचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जिला मुख्यालय के चंडाक रोड स्थित, वरदायिनी मंदिर परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए नव निर्मित 100 फीट ऊंचाई के तिरंगे झंडे का लोकार्पण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ देवभूमि व वीरों की भूमि है। तिरंगा देशभक्ति के साथ हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक है। तिरंगा हमारे युवाओं में देशभक्ति बढ़ाने का काम करेगा ।
इस अवसर पर पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल, विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा पंत, अध्यक्ष नगर पालिका राजेद्र रावत, आयुक्त कुमाऊं सुशील कुमार, आईजी निलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार चौहान समेत कई गणमान्य मौजूद रहे ।
