मेरा प्रदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केदारनाथ पहुंचकर प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा !

रुद्रप्रयाग

पीएम मोदी के केदारनाथ आगमन से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से भी वार्ता की। इस दौरान सीएम धामी ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया ,मुख्यमंत्री ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए , पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर तैयारियां जोरो से चल रही है , पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचकर आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि स्थल पर अनावरण करेंगे। वे यहां पर साढ़े तीन घंटे रहेंगे , पीएम के दौरे से पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया , मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की , सौहार्दपूर्ण बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जन भावनाओं का सम्मान करने वाली सरकार है। तीर्थों के पंडा, पुरोहित और पुजारियों के मान सम्मान को कोई ठेस नहीं पहुंचाई जायेगी। हम सकारात्मक और विकासात्मक दृष्टिकोण से चारधाम, पंडा, पुरोहित और पुजारी समाज के सम्मान तथा धार्मिक आस्था की गरिमा के सम्मान के लिए तत्पर हैं ,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बाबा केदार के प्रति विशेष आस्था और श्रद्धा है , उनका उत्तराखण्ड को दुनिया की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विकसित करने का विजन है। पूरी दुनिया के लोग यहां आध्यात्मिक शांति के लिए आएंगे। आधुनिक इतिहास में पहली बार इतने बङे पैमाने पर केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। पहले चरण के काम हो चुके हैं। दूसरे चरण के काम शुरू हो रहे हैं। आदि गुरु शंकराचार्य जी की समाधि का लोकार्पण करने के साथ ही उनकी प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा।  मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top