चंपावत

चंपावत में होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना नामांकन दाखिल किया, इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ अपनी सीट खाली करने वाले विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहे, नामांकन से पहले सीएम का जगह जगह पर भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री का काफिला खटीमा टनकपुर बनबसा होते हुए चंपावत पहुंचा नामांकन के समय मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत समेत कई कैबिनेट मंत्री और विधायक मौजूद रहे।
