देहरादून

के परेड ग्राउंड में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे , शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी समेत केंद्रीय कैबिनेट के कई दिग्गजों के मौजूद रहने की संभावना है । मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है । यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पुरानी कैबिनेट में मंत्री रहे कई नेताओं की मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती है , केंद्रीय नेतृत्व ने युवा चेहरे पर अपना भरोसा जताया है तो वहीं युवा मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल में युवा चेहरों को शामिल करना चाहेंगे । देहरादून के परेड ग्राउंड में आज दोपहर 3:00 बजे के आसपास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे ,इससे पूर्व वह देहरादून के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना भी करेंगे । बीजेपी प्रदेश नेतृत्व ने समूचे उत्तराखंड से भाजपा कार्यकर्ताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है इसके लिए मंडल स्तर से लेकर शक्ति केंद्र तक के कार्यकर्ताओं को शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं ।
