देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में विधानसभा सत्र के पहले दिन 21 हजार करोड़ से ज्यादा का लेखानुदान सदन में पेश किया । वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों के लिए 21 हजार 116 करोड़ 81 लाख का लेखानुदान सदन के पटल पर रखा गया है , लेखानुदान सरकार के जरूरी खर्चों बजट होता है ।
लेखानुदान में कुछ प्रमुख केन्द्र पोषित योजनाओं हेतु किये गये वित्तीय प्रावधान इस प्रकार हैं ।
समग्र शिक्षा – 428 करोड़ 93 लाख
जल जीवन मिशन – 261 करोड़ 67 लाख
PMGSY – 333 करोड़ 33 लाख
ICDS – 204 करोड़ 95 लाख
नेशनल रूरल हेल्थ मिशन – 149 करोड़ 01 लाख
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण – 103 करोड़ 92 लाख
मनरेगा- 99 करोड़ 28 लाख
लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना- 78 करोड़
केन्द्रीय सड़क निधि – 66करोड़ 66 लाख
मध्याह्न भोजन- 60करोड़ 20 लाख
स्मार्ट सिटी – 63 करोड़ 33 लाख
स्वच्छ भारत मिशन – 55 करोड़ 40 लाख
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी- 45 करोड़ 42 लाख
कौशल विकास योजना- 42 करोड़ 75 लाख
हॉर्टिकल्चर मिशन – 23 करोड़ 67 लाख
