मेरा प्रदेश

सीएम की चेतावनी–बाघ – गुलदार के हमले पर उस क्षेत्र के वन अधिकारी होंगे जिम्मेदार

हल्द्वानी

 

फतेहपुर रेंज में बाघ के लगातार हमलों से 5 लोग अपनी जान गवा चुके हैं और वन विभाग अभी भी हवा हवाई कार्यवाही में लगा हुआ है ,अब यह मामला मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंच चुका है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि अब किसी भी गांव में गुलदार या बाघ के हमले की घटना घटी तो उस क्षेत्र के संबंधित वन अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी । मुख्यमंत्री के इस संदेश से यह साफ है कि अब वन विभाग की हिला हवाली बर्दास्त नही की जाएगी , हल्द्वानी से सटे फतेहपुर वन रेंज में जनवरी माह से अब तक 5 लोग जंगली जानवर के हमले का शिकार हुए हैं लेकिन अभी तक जंगली जानवर का सुराग लगाने में वन विभाग की टीम नाकाम साबित हुई है । अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top