देहरादून

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में जिन 11 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए थे अब हाईकमान ने उन उम्मीदवारों के सिंबल पर रोक लगा दी है ऐसा इसलिए किया गया है कि इन प्रत्याशियों का अपने क्षेत्रों में भारी विरोध देखने को मिला है हालांकि इसी बीच इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम भी शामिल है लेकिन हरीश रावत ने 28 जनवरी को रामनगर में अपना नामांकन दाखिल करने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है इससे यह लगता है कि हरीश रावत इन 11 प्रत्याशियों में शामिल नहीं है , जबकि उनका रामनगर में रंजीत रावत विरोध कर रहे हैं सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार यह भी माना जा रहा है कि दूसरी लिस्ट में जिन 11 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है वो बेहद कमजोर हैं , सवाल यह है कि जब ये उम्मीदवार कमजोर हैं तो फिर इनको चुना क्यों गया और यदि अब इनको बदला जाता है तो कार्यकर्ताओं की मनोदशा पर कितना फर्क पड़ेगा ,क्या कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ चुनाव में पार्टी के साथ होंगे , कॉंग्रेस ऐसे में सत्ता की दहलीज तक कैसे पहुंच पाएगी ।
