मेरा प्रदेश

कांग्रेस ने हताशा में जारी किया पोस्टल बैलट को लेकर वीडियो

देहरादून

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा पोस्टल बैलेट को लेकर जारी विडीयो पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है , पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस हताशा की स्तिथि में है और अब वह ऐसे माध्यमों का सहारा ले रही है। सेना को राजनीति से दूर ही रखा जाय तो अच्छा है,लेकिन कांग्रेस इसमें भी पीछे नहीं। चौहान ने कहा कि पहले वीडियो की प्रमाणिता साबित किये बगैर ऐसे आरोप प्रत्यारोप से बचा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना के पोल पर ऐसा आरोप नहीं लगाया जाना चाहिए, लेकिन कांग्रेस हमेशा से ही सैनिको के मामले में कितनी शिष्ट और आदर करती रही है यह देश जनता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह जानती है कि जनता उनके बहकावे में नहीं आयी और अब ऐसे हथकंडे अपना रही है,लेकिन उसे इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला हैं। उन्होंने कहा कि अपनी संभावित हार को देखते हुए कांग्रेस अब ईवीएम के बाद पोस्टल बैलेट तक पहुची है और यह उसकी निराशा है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top